आगंतुक गणना

4518724

देखिये पेज आगंतुकों

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर आयोजित एक सप्ताह का कार्यक्रम (02.10.2020)

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा में दिनांक 02.10.2020 को भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जी की 150वी जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आधुनिक कृषि में गांधीवादी विचारधारा के ऊपर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे संस्थान के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के साथ मलिहाबाद खंड के विभिन्न गांव के अनुसूचित जाति उपयोजना से जुड़े अनुसूचित जाति के किसान एवं फार्मर फर्स्ट परियोजना से जुड़े 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया। समारोह के आरम्भ में सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों एवं सम्मलित किसानों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. घनश्याम पांडे, डॉ. देवेन्द्र पांडे (प्रभागाध्यक्ष, फसल सुधर एवं जैव प्रौद्योगिकी), डॉ. हरि शंकर सिंह (प्रभागाध्यक्ष, फसल सुरक्षा ), डॉ. नीलिमा गर्ग, प्रभागाध्यक्ष (तुड़ाई उपरान्त प्रबंधन) एवं अवध आम उत्पादक सेवा समिति के महासचिव श्री उपेन्द्र कुमार सिंह जी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके अतिरिक्त जूम एप के माध्यम से आधुनिक कृषि में गांधीवादी विचारधारा के ऊपर संस्थान के पूर्व निदेशक प्रोफेसर आर.के. पाठक जी ने ई-व्याख्यान दिया। समारोह के दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता एवं चित्र लेखन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समारोह उपरांत प्रभारी निदेशक डॉ. घनश्याम पांडे द्वारा किसानों को पौध वितरण किया गया। समारोह का संचालन भारत सरकार द्वारा निर्देशित सामाजिक दूरी के अनुसार किया गया था।